BHILAI NEWS. खुर्सीपार और टाउनशिप क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और अधूरी सीवर लाइन की खुदाई से परेशान लोगों ने शनिवार को विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
बता दें, विधायक यादव हाल ही में बिहार दौरे से लौटे हैं। शनिवार को वे अपने कार्यालय में आमजन से मिलने पहुंचे। जहां युवा, महिलाएं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे भेंट की। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें खुर्सीपार क्षेत्र से आईं, जहां सीवर लाइन का कार्य अधूरा पड़ा है। खुदाई के बाद गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे बरसात में बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
लोगों ने बताया कि निगम द्वारा मकान तोड़े जा रहे हैं लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही। विधायक यादव ने इस पर चिंता जताते हुए निगम प्रशासन के साथ जल्द बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
इसी तरह टाउनशिप क्षेत्र के लोगों ने 12 से 14 घंटे तक लगातार बिजली गुल रहने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बार-बार बीएसपी अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। व्यापारियों को भी नोटिस थमाकर परेशान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंःबेटे ने पिता से शराब पीने के लिए मांगे पैसे, मना करने पर अपने घर को ही लगा दी आग
इन गंभीर समस्याओं को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग कलेक्टर को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का स्थायी समाधान कराएंगे।