अभय तिवारी
BALODA BAZAR. शराब की खपत के मामले में छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चला है और अब इसकी लत के कारण होने वाले दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। पुलिस चौकी बया के ग्राम रंगोरा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्रार्थी नरसिंग पैकरा ने पुलिस चौकी बया में रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीते बुधवार को ट्रेक्टर से ईंट उतारते समय आरोपी पुत्र अमर सिंह द्वारा शराब पीने के लिए पैसे मांगे गए। मना करने पर अमर सिंह ने पिता के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया गया।
ये भी पढ़ेंःनाबालिग बच्चियों के अश्लील फोटो अपलोड करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा
मारपीट से प्रार्थी पिता के पीठ में चोट भी आई। पिता ने मारपीट एवं गाली गलौज के बाद भी जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने पहले तो घर में आग लगाने की धमकी दी। धमकी का असर ना होता देख फिर एक सिरफिरे नशेड़ी व्यक्ति की तरह घर में आग लगा ही दी।
नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात को इस घटना से आप समझ सकते हैं। जिन पिता ने जिस घर में रहते हुए पुत्र का पालन पोषण किया आज उसी पुत्र ने अपने ही घर को शराब के लिए पैसा ना देने पर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से प्रार्थी नरसिंग पैकरा के घर में रखे अनाज, कपड़े, दैनिक उपभोग की वस्तुएं नगदी रकम सहित कुल ₹1,08,500 कीमत मूल्य का समान जलकर राख हो गया।
पुलिस चौकी बया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज करने के 8 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमर सिंह घटना को अंजाम देने के बाद ग्राम धनोरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद भाग गया था जहाँ से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है।
आरोपी का नाम
अमर सिंह पैकरा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रंगोरा , चौकी बया