RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षित बेरोजगार लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। वे हर मंच पर राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती के उनके वादों को याद दिला रहे है। प्रदेश में इस वक़्त युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में युवा अपनी मांग को लेकर और भी अधिक मुखर हो गये है।
हालांकि सरकार ने युवाओं के मांग को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से सरकारी शिक्षकों की भर्ती किये जाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री सह शिक्षामंत्री विष्णु देव साय ने पिछले दिनों बताया था कि, उनकी सरकार ने पहले चरण में प्रदेश में 5000 शिक्षकों की भर्ती किये जाने का निर्णय लिया है। संभवतः युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाये।
बहरहाल इस बीच प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पत्र की तस्वीर शेयर की है। यह पत्र कथित तौर पर मुंगेली, पथरिया के रहने वाले सूरज ने लिखी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि, यह पत्र सीएम या पीएम को नहीं बल्कि सीधे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लिखा गया है। बता दें कि हम इस पत्र के वास्तविकता की पुष्टि नहीं करते हैं।
जानिए क्या लिखा है लेटर में?
इस पत्र में उसने लिखा है, “प्रिय, डोनाल्ड ट्रम्प, संयुक्त राज्य अमेरिका, राष्ट्रपति अमेरिका आपके भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मित्रता विश्व विख्यात है। अतः आपसे छत्तीसगढ़ के युवाओं का अनुरोध है कि मोदी जी को मोदी की गारंटी 57,000 शिक्षक भर्ती का ध्यानाकर्षण कराएं।”
वहीं कांग्रेस ने इस पत्र को साझा करते हुए लिखा है, “इस चिट्ठी ने धागा खोल दिया.. छत्तीसगढ़िया को पता है महामानव की नब्ज़ कहां है! प्रिय डोनाल्ड ट्रंप जी शिक्षकभर्ती के लिए भी दो चार ट्वीट कर दीजिए आपके दबाव प्रभाव का पूरा असर है।”
इस चिट्ठी ने धागा खोल दिया..
छत्तीसगढ़िया को पता है महामानव की नब्ज़ कहां है!
प्रिय डोनाल्ड ट्रंप जी शिक्षकभर्ती के लिए भी दो चार ट्वीट कर दीजिए आपके दबाव प्रभाव का पूरा असर है