BHILAI NEWS. खुर्सीपार बापूनगर की घटना को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बता दें, विधायक यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उल्टा पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जनदर्शन में शामिल होकर विधायक यादव ने खुर्सीपार, टाउनशिप और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख जनसमस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने सात प्रमुख बिंदुओं को चिन्हित कर त्वरित समाधान की मांग की। विधायक ने बताया कि छात्रों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी पिछले छह माह से इंटरनेट सुविधा के अभाव में बंद है। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गारमेंट फैक्ट्री के कार्य में तेजी लाने का निर्देश
विधायक देवेंद्र यादव ने सोमवार सुबह निर्माणाधीन गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया और कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है, और इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से 50 लाख रुपये भी दिए थे। सरकार को चाहिए कि वह इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके।
चर्चा में शामिल प्रमुख बिंदु:
-वार्ड 45 खुर्सीपार की डिजिटल लाइब्रेरी फंड की कमी से 6 माह से बंद है। इसे तत्काल शुरू करने की मांग की गई।
-सीवरेज प्रभावित परिवारों के बच्चों को आत्मानंद स्कूल में प्राथमिकता से प्रवेश देने की व्यवस्था की मांग।
-बीएसपी द्वारा टाउनशिप क्षेत्रों में एनओसी न मिलने से रुके विकास कार्यों को लेकर समाधान की मांग।
-खुर्सीपार, नवीन कॉलेज ग्राउंड, कन्या विद्यालय बालाजी नगर जैसे खेल मैदानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग।
-नंदिनी रोड और ट्रांसपोर्ट रोड जैसे औद्योगिक इलाकों में भारी वाहनों की अव्यवस्था को सुधारने की अपील।