BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया का उपयोग अच्छे कामों से ज्यादा गलत कामों के लिए किया जा रहा है। खास तौर पर अश्लील व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो इसमें अपलोड करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसे लोग देखते भी है। वहीं कुछ तो बच्चों तक को नहीं छोड़ते है और नाबालिग बच्चियों के अश्लील फोटो अपलोड कर देते हैं जो सही नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला सीपत थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें, मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक महिला व नाबालिक बच्चो की अश्लील फोटो विडियो अपलोड एवं शेयर करने के संबंध में थाना सीपत में आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मोबाईल धारक प्रवीण कुमार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सीपत के द्वारा आरोपी का पता कर सायबर सेल की मदद से जानकारी लिया गया।
मोबाईल नम्बर के धारक प्रवीण कुमार मवार ग्राम उनी का होने से पता चलने पर तत्काल प्रकरण के आरोपी प्रवीण कुमार मवार को तलब कर पुछताछ किया गया। जो अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिस पर वजह सबूत में उसके मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक प्रकाश जगत का योगदान रहा।
पुलिस ने की है अपील
पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामलों को देखते हुए जनता से अपील की है कि किसी भी तरह से सोशल साइट्स पर अपने बच्चों महिलाओं के फोटो अपलोड न करें। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग फोटो गलत उपयोग करते हैं और उसे किसी भी वीडियो या फोटो में एडिट कर पोर्न वीडियो व फोटो में उपयोग करते हैं।