RAIPUR NEWS. सड़क दुर्घटना होने वाले पीडितों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 भारत सरकार ने शुरू किया है। इस योजना को छत्तीसगढ़ में लागू कर दिया गया है। इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद जनउपयोगी योजना है, जिसमें सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ितों को नकदी रहित मुफ्त उपचार की व्यवस्था होगी। इसमें किसी भी पीड़ित परिवार को 7 दिन की अवधि के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से संबद्ध हास्पिटल में डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इलाज के दौरान ये निःशुल्क इलाज एक व्यक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए तक होगा। यानी अगर एक ही परिवार के दो व्यक्ति की दुर्घटना होती है तो 3 लाख तक, दुर्घटना में 3 लोग हताहत होते हैं तो 4.5 लाख तक मुफ्त इलाज हो सकेगा।
इसमें वे सभी हास्पिटल शामिल होंगे, जिन्हें आयुष्मान योजना के तहत शामिल किया गया है। यानी आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृति किसी भी अस्पताल में नई योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति सात दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक का का फ्री इलाज के लिए पात्र होगा।
ये भी पढ़ें:कूलर चालू करते बच्ची को लगा करंट, बहन को बचाने के चक्कर में भाई भी चिपका, दोनों की मौत
श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी की दुर्घटना होती है और उसे नजदीकी आयुष्मान योजना संबद्ध हास्पिटल में ले जाया जाता है, लेकिन वहां भी इलाज के संसाधन नहीं हैं या स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, तो वह हास्पिटल तुरंत दूसरे अस्पताल में केस भेजेगा और पोर्टल में इसे अपडेट करेगा ताकि विशेषज्ञ वाली जगह में तुरंत इलाज शुरू हो सके।
उन्होंने बताया कि अभी ट्रामा और पॉलीट्रामा के अंतर्गत कुछ और सक्षम हास्पिटल को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक ही युवक ने चार अलग-अलग नाम से दिलाया रेलवे का एग्जाम
आयुष्मान योजना के पैनल अस्पतालों में ही मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलेगा, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी पैनल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उन्हें पूरी तरह मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।