RAIPUR NEWS. भाजपा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी सभी वर्ग के लोगों के पास जाकर उनसे चर्चा कर उनकी भावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार करेगी । इस घोषणा पत्र के आधार पर जीतने के बाद उसे 1 साल में पूरा करने का प्रयास करेगी । भाजपा घोषणापत्र समिति संयोजक अमर अग्रवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा ने अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के साथ राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा है ।
आज उन्होंने व्हाट्सएप नंबर और ईमेल एड्रेस जारी कर जनता से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता वॉट्सअप नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन करके और ई-मेल morsujhav@bjpcg.com के माध्यम से अपने सुझाव 30 जनवरी तक भेज सकती है। अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव का शंखनाद हो गया है। प्रदेश का यह चुनाव मूलतः उस विश्वास का जनादेश में बदलने के लिए हैं, जो विश्वास हमने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में हासिल की है। हमने पिछले महीने ही ‘जनादेश परब’ में विश्वास का एक वर्ष पूर्ण किया है। इस वर्ष को विष्णुदेव साय की सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है ।
उन्होंने कहा कि हमने बीते एक साल में जो वादे किए, उन्हें पूरा कर यह साबित किया है कि भाजपा केवल बोलती नहीं, बल्कि करती भी है। अब हम इस मंत्र को लेकर नगर पालिका, नगर निगम और जिला परिषद स्तर तक पहुंच रहे हैं, ताकि हर शहर, हर वार्ड, और हर गली, यहा तक कि हर घर में विकास की यह गूंज सुनाई दे। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को स्वच्छ, सुंदर, और समृद्ध जीवन प्रदान करना है।
इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है। राज्य में महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं, जैसे महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, जिनसे सीधे जनता को लाभ प्राप्त हुआ हैं। भाजपा ने कभी भी केवल घोषणा नहीं की, बल्कि योजनाओं को जमीन पर उतारा, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को न केवल सुविधाएं मिलीं, बल्कि उनका जीवन स्तर भी बेहतर हुआ।