JALGAON NEWS. महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से ट्रेन से लोग कूद गए। जिसमें करीब 8 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि जलगांव के परांडा स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। ट्रेन में आग लगने की अफवाह से चलती ट्रेन से कुछ यात्री कूद गए जिनमें कई की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: कवासी लखमा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल, 4 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया।
ये भी पढ़ें: मुस्तफा कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था एक लाख का इनामी अरशद
एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे। इस दौरान वो कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: आचार संहिता लगते ही धारा 163 लागू, लाइसेंस के साथ हथियारों के थानों में जमा करना होगा…इन पर भी लगा बैन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री जलगांव जिले में कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे और उन्हें ट्रेन में आग लगने का संदेह था। रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है
पुष्पक ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।