महाकुम्भ में केबिनेट की बैठक और संगम स्नान करने पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए की एकजुटता भी दिखाई। मीडिया के सामने ही सहयोगी दलों के नेताओं को आवाज देकर आगे बुला लिया।
महाकुम्भ में संगम स्नान करने और यहीं पर कैबिनेट की बैठक करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के सभी मंत्री बुधवार को प्रयागराज पहुँचे। इस दौरान सीएम योगी ने एनडीए की एकजुटता दिखाई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते समय एक ऐसा मौका आया, जब भाजपा के सहयोगी दल के नेता कहीं पीछे खडे़ थे।
यह भी पढ़ें:महाकुम्भ से CM बाबा की महासौगात, आइये जाने किन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
इस पर सीएम योगी ने खुद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को आवाज देकर आगे अपने बगल में बुला लिया। सहयोगी दलों के नेताओं को आगे बुलाने का अंदाज भी सीएम योगी का ऐसा रहा, जिसे सुनकर हर कोई हंसता नजर आया।
यह भी पढ़ें: यूपी में टाइम ऑफ डे नियम से आयेंगे बिजली बिल? क्या है नई बिल नीति आइये जानें
पीछे खड़े सहयोगी दलों के नेता नजर नहीं आये, तो योगी ने कहा कि “कहाँ गए राजभर जी ? कहाँ गए अपने आशीष पटेल जी, निषादराज कहाँ हैं? कहाँ है सब लोग, आप लोग पीछे कहाँ छुपे हैं?” इसके साथ ही एक के बाद एक संजय निषाद, आशीष पटेल, अनिल कुमार सबसे आगे आ गए।
यह भी पढ़ें: कुत्ते के रूप में आया शैतान चली गईं तीन जान, सगाई के बाद खतरनाक हादसा
जलक्रीड़ा में दिखा सीएम का बाल स्वरूप
यहाँ से सीएम योगी सभी मंत्रियों को क्रूज से लेकर संगम तट गए। यहाँ स्नान के दौरान भी योगी का एक अलग ही रूप दिखाई दिया। वह बच्चों की तरह संगम में जलक्रीड़ा करते दिखाई दिए। संगम में बार-बार डुबकी लगाकर स्नान करते देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री न होकर आम संगी साथियों की तरह टोली बनाकर स्नान और जलक्रीड़ा कर रहे हों।
यह भी पढ़ें: “बेटा कुछ कमाना भी सीख” कहने से पहले जरूर सोचियेगा, माँ-बाप को हैरत में डालने वाला मामला