SUKMA NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने में जुटी फोर्स को लगातार सफलता मिल रही है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कवांडे और नेलगुंडा इलाके में शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान फोर्स ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि CRPF के 300 जवानों की टीम ने जंगल के बीच नक्सलियों को घेरकर मारा है। बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंःकूलर चालू करते बच्ची को लगा करंट, बहन को बचाने के चक्कर में भाई भी चिपका, दोनों की मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गुंडा इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग 2 घंटे से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक 303 राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।
ये भी पढ़ेंःनौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक ही युवक ने चार अलग-अलग नाम से दिलाया रेलवे का एग्जाम
दूसरी ओर, सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। हालांकि अभी तक इसके बार में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, एक दिन पहले सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर तुमरेल क्षेत्र में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है। जवानों को गोली लगी थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी गृहमंत्री विजय शर्मा ने कोबरा बटालियन के मेहुल सोलंकी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
ये भी पढ़ेंःबांग्लादेश में राजनीति संकट…इस्तीफा दे सकते हैं PM मोहम्मद यूनुस, फिर सड़कों पर उतरे लोग
बता दें कि अबूझमाड़ के जंगल में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत कुल 27 माओवादियों को ढेर किया था। इससे पहले बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराए थे। सोशल मीडिया पर जवानों को जश्न भी वायरल हो रहा है।