RAIPUR NEWS. ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ रायपुर क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 सटोरिए को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट को कोलकाता से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामचीन सटोरिए शामिल पाए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्र के सटोरिए कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। इन सटोरियों ने महादेव पैनल के जरिए आईपीएल मैचों पर लाखों रुपये के दांव ऑनलाइन लगवाए थे।
रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रायपुर लाया गया है। पूछताछ जारी है, और इस गिरोह से जुड़े कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंःरायगढ़ में मां—बेटी की जघन्य तरीके से हत्या, हत्यारों ने ईंट पत्थरों से ढका दोनों का शव
कोलकाता में दबिश की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नगद राशि और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सटोरियों के निर्देश पर ऑपरेट हो रहा था।
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है, और इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरोह की नेटवर्किंग, फंड फ्लो और अन्य राज्यों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
सट्टेबाजी जैसे अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। देखना होगा कि इस मामले में राजधानी पुलिस के हाथ और किन किन लोगों के गिरेवान पहुंचते हैं।