BILASPUR NEWS. प्रदेश के एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 155 हिन्दू छात्रों को नमाज पढ़वाने व मुस्लिम बनाने ब्रेन वॉश करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि एनएसएस के कैंप के दौरान ईद का पर्व पड़ा था और उसी दौरान कैंप में प्रोग्राम ऑफिसर ने सभी छात्रों को बुलवाया और नमाज पढ़ाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि कैंप में कुल 159 छात्र थे इसमें 4 ही मुस्लिम थे। इसके बाद भी सभी को नमाज पढ़वाया गया।
बता दें, मामला गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का है। जहां पर कुछ दिन पूर्व एनएसएस के कैंप में कोटा क्षेत्र के शिवतराई ले जाया गया था। छात्रों का आरोप है कि प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.बसंत कुमार व कोऑर्डिनेटर दिलीप झा सहित अन्य कई स्टॉफ मौजूद थे। नमाज नहीं पढ़ने पर सर्टिफिकेट नहीं देने की बात कहीं थी। ऐसे में मजबूरी छात्रों को नमाज पढ़ना पड़ा था। छात्रों ने कोनी थाने में इसकी शिकायत की है।
योगा क्लास के दौरान पढ़ाया गया नमाज
छात्रों का आरोप है कि कैंप में हर रोज योगा क्लास होती थी। उसी दौरान हिन्दू छात्रों को नमाज पढने के लिए मजबूर किया जाता था।
छात्रों ने नमाज पढ़ने का विरोध किया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें धमकी देते हुए उनसे जबरन नमाज पढ़वाया जाता था।
ये भी पढ़ेंःरायगढ़ में मां—बेटी की जघन्य तरीके से हत्या, हत्यारों ने ईंट पत्थरों से ढका दोनों का शव
31 मार्च को ईद का त्योहार पड़ा था ऐसे में 4 मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाकर उनसे सभी को नमाज पढ़ने की प्रक्रिया बताने कहा गया फिर सभी से नमाज पढ़वाया गया। इस दौरान कैंप के प्रोग्राम ऑफिसर ने सभी का मोबाइल जमा करा लिया था ताकि कोई भी इस वाकया का वीडियो न बना सके।