RAIGARH NEWS. रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज पूर्ण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। रात में ही हत्यारों ने एक मां और बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर इलाके में अज्ञात लोगों ने मां बेटी की जघन्य तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शव को ईंट पत्थरों से ढक दिया।
सुबह जब परिवार की छोटी बेटी घर आई तो उसने घर में खून बिखरा हुआ देखा। इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। गांव के लोगों ने जब घर के बगल में आंगन में जाकर देखा तो मां बेटी का शव पत्थरों के नीचे दबा हुआ था।
ये भी पढ़ेंःअब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं, जानिए क्यों बदलना पड़ा फैसला
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी इसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय उर्मिला सिदार और 20 वर्षीय पूर्णिमा सिदार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि घर में सिर्फ तीन सदस्य ही रहते थे। छोटी बेटी देर रात किसी कार्यक्रम में गई हुई थी और घर में दोनों मां बेटी अकेली थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे हुए हैं, मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट का बैट भी बरामद किया है, जिसमें खून की बूंदे लगी हुई है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।