AMBIKAPUR NEWS. शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर रहने वाले पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस भी उतर चुकी है। सरगुजा जिले में चल रहे सचिव संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।
ये भी पढ़ेंःइनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 37 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत सचिव काफी लंबे समय से ये मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इन्हें नियमित करने की घोषणा की थी मगर कोरोना काल के कारण सरकार इसे पूरा नहीं कर सकी।
इधर पंचायत सचिव संघ का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन का वो स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जायज औऱ एक मात्र मांग नियमितिकरण है, जिसके पूरी नहीं होने तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
साफ है कि कांग्रेस नियमितीकरण का अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, मगर भाजपा सरकार की घोषणा याद कराने वो हड़ताली सचिवों के साथ खड़ी जरूर नजर आ रही है, शायद इसी का नाम राजनीति है।
इधर हड़ताल पर बैठे सचिवों को पंचायत संचालनालय से नोटिस जारी किया गया है कि 24 घंटे के भीतर काम पर लौटें। वहीं पंचायत सचिवों ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीते दिनों सचिवों ने सामूहिक रूप से आदेश की कॉपी जलाकर अपना विरोध जताया था।
सचिव संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की गारंटी में सचिवों को नियमितीकरण करने का वादा किया गया था।
मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर ही वादे पूरे करने की बात कही गई थी। 400 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इसे लेकर सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।