DANTEWADA NEWS. छत्तीसगढ़ से लाल आतंक को खत्म करने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार लगातार ऑपरेशन चला रही है। इस बीच, फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा-बीजापुर में इंद्रावती नदी के पास 500 जवानों ने नक्सलियों को घेरा है और मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में अब तक तीन हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 3 शवों के साथ इंसास राइफल बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार फोर्स के घेरे में नक्सलियों की सबसे बड़ी लड़ाका कंपनी के माओवादी इस दफा घिरे हैं। बड़ी खबर ये है कि बड़े नक्सली कमांडर देवा उर्फ चैतू के भी घिरे होने की खबर आ रही है। देवा को मॉडर्न हथियारों के देशी दर्शन बनाने में एक्सपर्ट माना जाता है। वह नक्सलियों की कमांडो कंपनी को लीड करता है और पुलिस के पास यह सूचना भी है कि वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य बनाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: भालू की संदिग्ध मौत पर पहली बड़ी कार्रवाई, 2 वनरक्षक सस्पेंड…जानिए पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुछ बड़े कैडर्स के मारे जाने की खबर है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: CUET PG का एडमिट कार्ड जारी…ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे उम्मीदवार, जानें पूरा स्टेप
दंतेवाड़ा SP गौरव राय और ASP आरके बर्मन का कहना है कि मुठभेड़ खत्म होने और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी। वहीं, आला पुलिस अफसर इस मुठभेड़ के बारे में यही बता रहे हैं कि अब तक गोलीबारी चल रही है। पुख्ता जानकारी शाम तक दी जा सकती है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर 4 दिन पहले दो मुठभेड़ में फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…रजिस्ट्री दफ्तर छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे, अपॉइंटमेंट शाम 7 बजे तक ले सकेंगे
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों को उनके टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन माह में ही सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पुलिस की यह कार्रवाई एक हफ्ते पहले सरेंडर किए नक्सली दिनेश मोड़ियाम की निशानदेही पर की गई थी।
ये भी पढ़ें: पहली बार साथ आए मणिरत्नम, कमल हासन और एआर रहमान, जानिए कब रिलीज होगी ठग लाइफ
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंच से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह की इस डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।