अभय तिवारी
BALODA BAZAR-BHATAPARA. जिले में सीमेंट फैक्टरियों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है जिसकी वजह से प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ा रहता है। प्रदूषण से होती है सांस संबंधित बीमारियां। पिछले तीन महीनों से ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट संयंत्र से जहरीली गैस एवं धुएँ की रिसाव की बात को लेकर शिकायत हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम खपराडीह के छात्रों द्वारा की जा रही थी। शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही थी।
आज बुधवार को वही हुआ जिसका डर था। करीब 35-40 स्कूली छात्रों की तबीयत सीमेंट संयंत्र के एएफ़आर शेड से निकलते धुएँ की जहरीली गैस से बिगड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे स्कूली छात्रों को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी और जी मचलना, उल्टी, सरदर्द, पेट दर्द जैसी समस्या उत्पन्न होने लगी। कुछ छात्र तो बेहोश भी होने लगे। जिसके बाद गंभीर छात्रों को को जिला अस्पताल बलौदा बाजार भेजा गया। साथ ही कुछ छात्रों का इलाज सुहेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
छात्रों की बीमारी की खबर सुन कर ग्राम खपराडीह के ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फूटा। सैकड़ो ग्रामीण श्री सीमेंट संयंत्र के सामने जुटे एवं फैक्ट्री बंद करने के लिए गेट पर खड़े हो कर नारेबाजी करने लगे। मौजूद पुलिस की टीम ने मौके पर ग्रामीणों को समझाईश देने की कोशिश भी की। ग्रामीणों का आरोप है की फैक्ट्री में स्थित एएफ़आर प्लांट से निकल रही जहरीली गैस से बच्चो की हालत बिगड़ी है। इस प्लांट में प्लास्टिक, सल्फर और अन्य टॉक्सिक कचरे जला कर ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा कि गैस की वजह से बच्चे बीमार पड़े थे, जिन्हे फिलहाल इलाज के लिए लाया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर राजेश अवस्थी ने कहा कि बच्चो के बीमार पड़ने पर तत्काल अस्पताल लाया गया है। फिलहाल इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसएसपी विजय अग्रवाल सीएमएचओ राजेश अवस्थी एवं जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती के साथ बीमार छात्रों का हाल जानने पहुंचे। प्रदूषण विभाग के भी अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि श्री सीमेंट प्लांट की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर पूरी कंपनी को सील भी किया जा सकता है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स प्लांट के प्रमुख से पूछताछ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए एएफ़आर प्लांट वाले एरिया को सीलबंद कर दिया है। कलेक्टर सोनी ने फ़िलहाल जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चो की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए किसी वैकल्पिक स्थान पर पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।