SUKAM NEWS. बस्तर में 8 जवान शहीद होने के बाद इलाके में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों ने मार गिराया है। रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली हिड़मा की गैंग हैं। सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में दोनों जिले की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि, इन दोनों इलाके में माओवादियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से DRG, कोबरा और CRPF के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे, तो आज गुरुवार 9 जनवरी की सुबह माओवादियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अफसरों का कहना है कि, जब जवान लौटेंगे तब सभी जानकारी मिल पाएगी।
इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो