NEW DELHI NEWS. सीबीएसई बोर्ड ने दिसंबर सेशन के लिए आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी परिणाम देख सकते हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर उपलब्ध CTET Dec Result Link पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद, आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा। अब यहां, आपको अपना रोल नंबर एंटर करना होगा, जिसके बाद नतीजे आपके सामने खुलकर आ जाएंगे। रिजल्ट देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 14 दिसंबर 2024 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। देश भर में परीक्षा के सफल संचालन के बाद बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 को CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी। साथ ही, उम्मीदवारों को 5 जनवरी 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बिना फीस सबमिट किए कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया गया था। बोर्ड ने अपनी जारी सूचना में कहा था कि, अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो उसी अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के साथ ही संभव है कि जल्द ही पोर्टल पर फाइनल आंसर-की का भी लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो