BILASPUR. तखतपुर में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवती की हत्या मामले की पुलिस जांच ही कर रही थी। वहीं सिविल लाइन क्षेत्र में भी लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है। प्रेमी युवक व प्रेमिका युवती पिछले 4-5 साल से एक साथ लिव इन रिलेशन में थे। हत्या के बाद आरोपी ने प्रेमिका के मामा को हत्या करने की जानकारी दी।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर मंगला के यादव मोहल्ला के एक घर में लिव इन में रह रहे युवक-युवती का आपसी विवाद में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक दोनों पांच वर्षों से लिव इन में रह रहे थे। 23 वर्षीय निधी की हत्या 26 वर्षीय शत्रुघन ने की है। कल देर रात दोनों के बीच झगड़ा होने की बात बतायी जा रही है।
संदेह जताया जा रहा है कि झगड़ा के बाद ही युवक ने युवती की हत्या की होगी। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर से अलग रह रही थी प्रेमी के साथ
जानकारी के मुताबिक यादव मोहल्ला में रहने वाली निधी केंवट घर से अलग हो कर मंगला में अपने प्रेमी शत्रुघन के साथ रह रही थी। निधि मूलतः जूना बिलासपुर के पचरीघाट की रहने वाली थी।
जहां उसका परिवार रहता था। दोनों मिलकर चखना सेंटर चलाते थे। वहीं उसके प्रेमी के खिलाफ पहले से ही थाने में कई मामले दर्ज है।