BILASPUR. आरआई के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद राजस्व अमला प्रशासन के नजर में है। यहीं कारण है कि जिला प्रशासन राजस्व मामलों में लंबित प्रकरणों व काम में देरी करने वाले अफसरों की क्लास ले कर कार्य सही से करने निर्देश दिया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के तीन नायब तहसीलदारों को काम में लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी किया है।
बता दें, कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व मामले में हो रही गड़बड़ी व काम में लेटलतीफी को देखते हुए राजस्व अमले की बैठक ली। उन्होंने सभी मामलों को जल्द से जल्द निपटाने व कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं उन्होंने जिले के तीन नायब तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। राजस्व संबंधी सभी तरह के मामलों के निराकरण में उनके द्वारा शिथिलता बरतने के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद भी काम पूरे नहीं हो रहे थे।
यही वजह है कि सकरी के नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर, लीलाधर चंद्रा और बिल्हा की नायब तहसीलदार विनीता शर्मा को नोटिस जारी किया है।
15 जून तक पूरा करना होगा सीमांकन कार्य
लगातार कार्य में देरी होने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने 15 जून तक सीमांकन के सभी कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है। दरअसल 700 से अधिक मामले विभिन्न तहसीलों में लंबित है। इसी वजह से जल्द से जल्द लंबित मामलों को पूरा करने कहा गया है।
सभी राजस्व मामले निपटाने कहा
कलेक्टर ने राजस्व अमले को जिले के गांव के लंबित मामलों को पूर्ण करने के अलावा आम जनता से जुड़े मामले नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन के मामलों को पूर्ण करने कहा है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा डायवर्सन के मामले दर्ज कर राजस्व वसूली के निर्देश दिए है।