BILASPUR. भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा और जशपुर से निकली परिवर्तन यात्रा के संगम समापन समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 सितंबर बिलासपुर आ रहे हैं । बिलासपुर साइंस कालेज मैदान में इन यात्राओं के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल सभा होगी । पहले इन दोनों यात्राओं का समापन 28 सितंबर को होना था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए 2 दिन बढ़ा दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल और 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के प्रवास में रहेंगे । 3 अक्टूबर को जगदलपुर में उनकी आमसभा होगी । इस दौरान वे छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात देंगे। मोदी की सभा की तैयारी को लेकर कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई बैठक में भी चर्चा की गई।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार PM नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को सुबह 11.45 बजे नई दिल्ली से रवाना होंगे । दोपहर 1.35 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे । रायपुर एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे । दोपहर 2.30 बजे से 3.45 बजे तक परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । 4 बजे बिलासपुर से रवाना होकर 4.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे ।शाम 4.50 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे । मोदी की सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे । सभी सांसदों और विधायकों को भी मोदी की सभा के लिए बिलासपुर बुलाया गया है ।
पीएम मोदी के सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एडीजी, दो आईजी, 4 डीआईजी, 10 एसपी, 30 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी सम्हालेंगे सुरक्षा का जिम्मा।
1500 से अधिक पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात।
डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का भी सुरक्षा घेरा रहेगा।
साइंस कॉलेज मैदान और आसपास का क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित।
कार्यक्रम स्थल में संबंधित वस्तुओं को लाने की नहीं होगी अनुमति।
कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे – सिक्के, पत्थर, पेन आदि।
कोई भी धारदार वस्तु, जैसे – चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।
पानी की बोतलें या पाऊच।
किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे – लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।
लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए बनाए गए 8 व्हीकल पार्किंग।
कार्यक्रम स्थल के 300 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर तक होगा पार्किंग
साइंस कॉलेज मैदान रोड में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
वाहनों के लिए बनाये गए अलग अलग डायवर्सन प्वाइंट।