भिलाई। अशीष नगर रिसाली स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में संचालक द्वारा खुफिया सीसीटीवी कैमरे लगाने का मामला सामने आया है। गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली कॉलेज की छात्राओं को जब इसके बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। इस मामले में छात्राओं ने सीधे थाने पहुंचकर हॉस्टल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में हॉस्टल संचालक के खिलाफ धारा 354, 66e के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल का संचालक फगन लाल पवार है जो भिलाई इंस्पात संयंत्र का कर्मचारी है। फगनलाल सेक्टर-5 में रहता है और आशीष नगर में उसने एक मकान बनवा रखा है जहां व गर्ल्स हॉस्टल संचालित कर रहा था। हॉस्टल में कॉलेज में पढ़ने वाली 5 छात्राएं बतौर पेइंग गेस्ट के रूप में रहती हैं। बीएसपी कर्मी ने हॉस्टल के कमरों में खुफिया कैमरे लगा रखे थे इससे वह अपने दफ्तर व मोबाइल से कभी भी हॉस्टल में रह रही छात्राओं को देखता था। खुफिया कैमरों की मदद से वह छात्राओं को लगातार वॉच करता था।
ऐसे लगी खुफिया कैमरों की जानकारी
हॉस्टल में रह रही लड़कियों को सफाई के दौरान दीवार के एक कोने में कैमरे जैसा कुछ दिखाई दिया। इससे उन्हें शक हुआ कि कमरे में कैमरे लगे हैं। इसके बाद लड़कियों ने बारीकी से दीवार की जांच की तो एक कोने में खुफिया कैमरे दिखाई दिए। दीवारों में खुफिया कैमरों को देख छात्रओं के होश उड़ गए। इसके बाद छात्राओं ने हॉस्टल संचालक के पास पहुंचकर उसे जमकर लताड़ लगाई। छात्राओं ने हॉस्टल संचालक से डीवीआर भी मांगा लेकिन उसने नहीं दिया। हॉस्टल संचालक फगनलाल ने इस मामले को रफा-दफा करने का बहुत प्रयास किया लेकिन छात्राएं नहीं मानी। छात्राओं ने इसकी शिकायत सीधे थाने में जाकर कर दी।
शिकायत के बाद में पुलिस ने हॉस्टल जांच की और कमरों लकी खुफिया कैमरे को जब्त किया। वहीं हॉस्टल संचालक के पास से इससे संबंधित DVR भी जप्त कर लिया है। नेवई पुलिस आरोपी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस को डीवीआर में पूरे माह का रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।