BIRMINGHAM NEWS. विदेश की धरती पर ‘यंग इंडिया’ ने धमाल मचा दिया। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से पटखनी देकर विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले, वेस्टइंडीज को 2019 में 318 रनों से हराया था। भारत ने 1986 में लीड्स में इंग्लैंड को 279 रन से मात दी थी। अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तेज गेंदबाज आकाश दीप के छह विकेट ने इंग्लैंड के चर्चित आक्रामक क्रिकेट ‘बैजबॉल’ को घुटनों पर ला दिया। पांचवें और अंतिम दिन 608 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम दूसरे सेशन में 271 रन पर ढेर हो गई। सिर्फ जेमी स्मिथ (88) ही पिच पर टिक सके। इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल’ दौर में घरेलू मैदान पर चेज करते हुए सिर्फ दूसरा टेस्ट हारा है।
इससे पहले उसे 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हराया था। जून 2022 में स्टोक्स के कप्तानी संभालने के बाद से इंग्लैंड ने घर पर चेज करते हुए 15 मैच में 12 जीते हैं, 2 हारे हैं और सिर्फ एक ड्रॉ खेला है। अब तक मनोरंजक टेस्ट खेलने का दावा करती आई इंग्लैंड को ड्रॉ के लिए खेलता देख मैदान पर एक समय ऐसा भी आया जब फैंस ‘बोरिंग-बोरिंग’ चीखने लगे। जीत के बाद आकाश दीप ने कहा कि पिछले दो महीनों से मेरी बहन कैंसर से जूझ रही थी। अब वह स्टेबल है और धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन इस दौरान उसने बहुत तकलीफ झेली है। मैं अपनी यह परफॉर्मेंस उसी को समर्पित करता हूं।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में इंटरनेशनल ऑनलाइन ठग गिरोह का भंड़ाफोड़, दो महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार, यूएस और कनाडा के लोगों को बनाते थे शिकार
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
स्पिनर वॉशिंगटन ने लंच से पहले आखिरी ओवर में स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। स्टोक्स ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ रहा। इससे पारी की सबसे बड़ी 70 रन की साझेदारी टूटी। जडेजा ने इससे ठीक पहले अपना ओवर मात्र 100 सेकंड से कम में फेंक दिया, ताकि वॉशिंगटन को लंच से पहले एक अहम ओवर फेंकने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें: पहली बार काजोल के साथ काम करेंगे इब्राहिम, इमोशन और देशभक्ति के साथ एक्शन का लगेगा तड़का
इस जीत ने सुधार रिकॉर्ड
भारत ने एजबेस्टन में 58 साल के इतिहास में पहली बार कोई मैच जीता। इससे पहले टीम ने यहां 8 में से 7 मैच हारे थे, जबकि एक ड्रॉ रहा था। अब दुनिया में 38 में से सिर्फ 6 मैदान बचे हैं, जहां भारत ने 5+ मैच खेलकर कोई टेस्ट नहीं जीता। इस दौरे पर मैनचेस्टर में जीतकर यह रिकॉर्ड सुधर सकता है। मैच की दूसरी पारी में आकाश के 6 विकेट उनका टेस्ट में पहला फाइफर रहा। वे दौरे पर फाइफर वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले बुमराह (लीड्स टेस्ट) और सिराज (एजबेस्टन में पहली पारी) ऐसा कर चुके हैं। सीरीज में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने एक बार भी 5 विकेट नहीं झटके हैं।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की राजनीति में Entry, अमेरिका पार्टी बनाई…जानिए इससे कैसे बनेंगे समीकरण
ये रहे जीत के शिल्पकार
आकाश का रिकॉर्ड: इंग्लैंड में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। 39 वर्ष पहले चेतन शर्मा ने ऐसा किया था।
सबसे ज्यादा रन: इस टेस्ट मैच में कुल 1692 रन बने। भारत-इंग्लैंड टेस्ट में यह नया रिकॉर्ड है। इससे पहले इसी सीरीज में लीड्स में दोनों टीमों ने 1673 रन बनाए।
सबसे युवा भारतीय कप्तान: शुभमन (25 साल और 301 दिन) विदेशी जमीन पर टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान। सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड में 26 साल 202 दिन की उम्र में भारत को जिताया था। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में। यहां भारत 19 में 3 टेस्ट जीता।