RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में आज यानी 7 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। दरअसल, भाजपा के सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से सरगुजा के कमलेश्वरपुर, मैनपाट में शुरू होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस शिविर में 10 सांसद और 54 विधायक शामिल होंगे। अंतिम दिन सभी भाजपा महापौर, जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक आएंगे। वहीं, रविवार रात सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी समेत कई नेता रायपुर से रवाना हो गए हैं।
इस शिविर परिसर को कैंप की तरह बना दिया गया है, जिसमें केवल सांसद-विधायक ही जा सकेंगे। इसमें आपातकाल की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा संघ और भाजपा के इतिहास, राष्ट्रीय अध्यक्षों की जानकारी की डिजिटल फिल्म भी दिखाई जाएगी। नई सरकार बनने के बाद यह पहला प्रशिक्षण शिविर है। इसके बाद ही छत्तीसगढ़ में संगठन की नई टीम तैयार हो जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने सहयोगियों के साथ रात में महामाया एक्सप्रेस से रवाना हुए।
ये भी पढ़ें: विदेशी धरती पर ‘यंग इंडिया’ का धमाल…इंग्लैंड को इतने रनों से हराया, ये रहे जीत के हीरो
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन से लेकर समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन शिविर में शामिल रहेंगे। वे पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इधर सभी सांसदों व विधायकों के ठहरने के लिए शैला व कर्मा रिसॉर्ट बुक किए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था की गई है।
ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल
- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा-प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना एवं भूमिका।
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान- वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव।
- राष्ट्रीय संगठक वी सतीश – हमारे कार्य विस्तार की दृष्टि- सामाजिक और भौगोलिक।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय- विकसित छत्तीसगढ़- अवसर और चुनौती।
- राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े- सोशल मीडिया एवं मीडिया।
- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, वक्तृत्व कौशल।
- राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश -हमारा विचार एवं पंच प्राण।
- प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन-विकसित भारत: मोदी सरकार के 11 वर्ष।
- प्रांत प्रचारक अभय राम -हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ष योजना।
- राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष-जिज्ञासा समाधान।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह-देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका।
ये भी पढ़ें: पहली बार काजोल के साथ काम करेंगे इब्राहिम, इमोशन और देशभक्ति के साथ एक्शन का लगेगा तड़का
लोकल फूड से होगा स्वागत, हर दिन कुछ ऐसा होगा शेड्यूल
सरगुजा की जमीं पर नेताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन अंचल के लोकल फूड खिलाने का बंदोबस्त किया गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया यहां प्रचलित लाकड़ा फूल की चटनी भी हम राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसेंगे। सरगुजा के मिलेट्स भी भोजन का हिस्सा होंगे। हर दिन सुबह मैनपाट की वादियों के सुंदर नजारों के बीच नेता योग करेंगे। इसके बाद हेल्दी नाश्ता परोसा जाएगा। इसके बाद सेशन शुरू होंगे। शाम को सत्र खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का आयोजन होगा। शिविर में आए नेता मैनपाट के तिब्बती मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता को देखने भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की राजनीति में Entry, अमेरिका पार्टी बनाई…जानिए इससे कैसे बनेंगे समीकरण