BHILAI NEWS. गीत वितान कला केंद्र (स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स), रूआबांधा द्वारा आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला प्रशिक्षण शिविर 2025 का भव्य समापन समारोह आज प्रगति भवन, सिविक सेंटर में संपन्न हुआ। यह शिविर बी.एस.पी. अंग्रेजी माध्यमिक शाला, रूआबांधा सेक्टर में आयोजित किया गया था।

बता दें, कार्यक्रम बीएसपी सांस्कृतिक विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सुमिता सरकार (प्राचार्य, सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर-10) थीं, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शीला नाड़खेडे (पार्षद, रूआबांधा सेक्टर) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। संस्था के नृत्य शिक्षक नृत्यमणि मिथुन दास ने स्वागत भाषण देकर सभी का अभिनंदन किया।


शिविर के प्रतिभागियों ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए और रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य विभाग के छात्रों ने जय जय देवी जय जग जननी पर सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। गायन विभाग के विद्यार्थियों ने अग्नि की पारसमणि से छू लो प्राण और मीरा भजन मुरलिया बाजे प्रस्तुत कर समां बाँध दिया।


कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, गायन, वादन, नृत्य और क्ले आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण प्रदीप कुमार मित्रा, गौतम शील, मिथुन दास और रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना श्रीवास्तव ने कुशलता से किया, वहीं मनोज कुमार ठाकरे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार बंछोर, चंद्रा बनर्जी, रजनी सोनी, राजेंद्र रजक, संतोष जाटव, सोमा घोष, सूधेंदु बागची, सोमेन कुंडू, अंश सिंह, शौर्य पाटिल, प्रशांत पांडा, सौरव चक्रवर्ती, बालूराम वर्मा, हर्ष सोनटेके, डेनिल कोसरिया, परिमल मंडल, विभा मिश्रा सहित अनेक लोगों का विशेष सहयोग रहा।