WASHINGTON NEWS. वॉट्सएप (WhatsApp) पर अब पहले जैसे ग्रुप कॉल करने की जरूरत नहीं रहेगी। यूजर्स रियल टाइम में ही ‘वॉइस चैट’ फीचर के जरिए बिना कॉल किए ऑडियो से बात कर सकते हैं। इसे शुरू करने पर रिंग या नोटिफिकेशन नहीं आता। लोग जब चाहें चैट में जुड़ सकते हैं और छोड़ भी सकते हैं। इसे अब हर तरह के ग्रुप्स के लिए जारी किया गया है। यह फीचर खासतौर पर उन WhatsApp ग्रुप्स के लिए है जिनमें ज्यादा सदस्य होते हैं। इसमें कोई बाध्यता नहीं है जो मेंबर चाहें, वे उस चैट को जॉइन कर सकते हैं और जब मन हो तब छोड़ भी सकते हैं। यह एक तरह से Open Hangout जैसा अनुभव देता है।
WhatsApp का नया Voice Chat फीचर यूजर्स को ग्रुप में रियल टाइम ऑडियो चैट करने की सुविधा देता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह किसी को कॉल नहीं करता बल्कि ग्रुप चैट के भीतर ही एक ऑडियो सेशन शुरू हो जाता है। इसमें कोई रिंग नहीं बजती जिससे कोई डिस्टर्ब नहीं होता है। WhatsApp के तरह इस वॉयस चैट फीचर में भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है यानि आपकी ऑडियो बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित और निजी रहेगी। ग्रुप के बाहर कोई भी व्यक्ति न तो इसे सुन सकता है और न ही इसमें शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रम्प ने बढ़ाई टेंशन…iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ, Apple के भारत में उत्पादन पर दी ये चेनावनी
ऐसे शुरू कर सकते हैं Voice Chat
- WhatsApp पर वॉयस चैट शुरू करना बेहद आसान है, नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें।
- जिस ग्रुप में वॉयस चैट करनी हो, उसे ओपन करें।
- नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करें और कुछ सेकंड होल्ड करें।
- वॉयस चैट एक्टिव हो जाएगी और चैट के नीचे पिन हो जाएगी।
- इसके बाद ग्रुप के अन्य सदस्य जब चाहें, उस वॉयस चैट में जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे का बदलाव…RRB NTPC की परीक्षा अब इस तारीख को होगी, ऐसे देख सकते हैं अपना सेंटर
यह WhatsApp Voice Chat फीचर X (ट्विटर) के Space की तरह काम करता है, जहां यूजर बिना कॉल किए लाइव ऑडियो में जुड़ सकते हैं। बस अंतर यह है कि WhatsApp में यह फीचर आपके पहले से मौजूद प्राइवेट ग्रुप चैट के अंदर ही सीमित रहता है जबकि X के Space पब्लिक के लिए खुले होते हैं और हजारों लोग एक साथ इसमें जुड़ सकते हैं। WhatsApp का नया Voice Chat फीचर उन सभी लोगों के लिए शानदार है जो ग्रुप में आसानी से बातचीत करना चाहते हैं। अब आपको किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं बस वॉयस चैट ऑन करें और जुड़ जाएं अपने दोस्तों से कभी भी और कहीं भी।
ये फीचर्स भी फायदेमंद
- हाल ही में WhatsApp ने कई और नए फीचर्स भी पेश किए हैं।
- WhatsApp स्टेटस में अब म्यूजिक, स्टिकर्स और टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा।
- Meta AI चैटबोट में फोटो एडिटिंग जैसे स्मार्ट टूल्स।
- अब ये नया वॉयस चैट फीचर जो चैटिंग को और भी मजेदार बना रहा है।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे