JOB NEWS. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) खाली रेलवे के पदों को भरने के लिए वेकैंसी निकाली है। इसके लिए शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अब आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। जो अभ्यर्थी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब नई एग्जाम डेट्स के मुताबिक परीक्षाओं में सम्मिलित होना होगा। RRB ने एनटीपीसी परीक्षा में तारीखों में बदलाव को लेकर नया नोटिस जारी किया है।
इसके मुताबिक अब यह एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षाएं 5 जून से 24 जून तक आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी नए शेड्यूल के मुताबिक जारी होंगे। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 परीक्षा में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है। पहले यह परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 23 जून तक चलने वाली थी, हालांकि अब इसमें एक दिन और बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें: 87 लाख के इनामी 24 हार्डकोर नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, CM बोले-जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक
अब 5 जून से 24 जून तक यानी कुल 16 दिनों में रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम लेगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप 10 पहले जारी होंगी। वहीं अभ्यर्थियों के एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा दिनांक से 4 दिन पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे
बता दें एनटीपीसी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी ग्रेजुएट लेवल की भर्ती 8113 पदों पर होनी है। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। वहीं 3445 अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए अभी परीक्षा की तारीखें जारी नहीं हुई हैं। इसका शेड्यूल भी जल्द ही जारी होने वाला है।