NEW DELHI NEWS. देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी लगातार अपग्रेट किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गूगल (Google) ने अपनी वार्षिक टेक इवेंट Google I/O 2025 में कई घोषणाएं की हैं। इसके मुताबिक गूगल का ईमेल प्लेटफॉर्म अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है। कंपनी ने Gemini AI को Gmail में इंटिग्रेट कर दिया है जिससे स्मार्ट रिप्लाई फीचर अब यूज़र के जवाब देने के तरीके को पहचानकर उसी लहजे में जवाब तैयार करेगा। अब Gmail का स्मार्ट रिप्लाई फीचर सिर्फ छोटे-छोटे जवाबों तक सीमित नहीं रहेगा।
Gemini AI की मदद से यह ईमेल थ्रेड, यूज़र के पुराने मेल्स और यहां तक कि गूगल ड्राइव में मौजूद संबंधित दस्तावेज़ों को स्कैन कर सकेगा। इसके आधार पर यह समझ पाएगा कि यूज़र आमतौर पर कैसे जवाब देता है, औपचारिक (formal) या अनौपचारिक (casual) और उसी अनुसार रिप्लाई सजेस्ट करेगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भीषण गोलीबारी…2 इजरायली नागरिकों की मौत, फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाता हमलवार भी गिरफ्तार
Gemini अब यूजर की बातचीत की पूरी परिस्थिति को समझकर जवाब तैयार करेगा। यह लंबे मेल थ्रेड्स को पढ़कर ज़रूरी जानकारी जुटाएगा, साथ ही गूगल ड्राइव से भी डेटा लेकर जवाब में इस्तेमाल करेगा। इसका मकसद है कि हर रिप्लाई न सिर्फ सटीक हो, बल्कि यूज़र के व्यक्तित्व और कॉन्टेक्स्ट के अनुसार भी हो।
ये भी पढ़ें: रेलवे का SwaRail एप… एक क्लिक पर टिकट से ट्रेन स्टेटस समेत सभी सेवाएं-जानकारी
ये जानना जरूरी
- पहले जहां स्मार्ट रिप्लाई सिर्फ मौजूदा मेल थ्रेड पर आधारित छोटा जवाब देता था, अब वही रिप्लाई गहराई से सोचकर, यूज़र की टोन और बातचीत की शैली के मुताबिक कस्टमाइज हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर।
- अगर आप अपने बॉस को मेल कर रहे हैं, तो ये फीचर औपचारिक भाषा में उत्तर तैयार करेगा।
- वहीं दोस्तों या परिचितों से बात करते समय यह हल्का-फुल्का और कैजुअल जवाब सजेस्ट करेगा।
जुलाई 2025 में लॉन्च होगा फीचर
यह स्मार्ट रिप्लाई फीचर शुरुआत में अंग्रेज़ी भाषा में वेब, iOS और Android प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा। जुलाई 2025 में इसे Google Labs में अल्फा वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल की तीसरी तिमाही तक यह सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इससे यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।