LORMI NEWS. पिछले 12 अप्रैल को लोरमी जिले से एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं इस मामले को लेकर सूत्रों के हवाले से पता चला है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
सूत्रों के हवाले से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, श्मशान घाट में मिले नरकंकाल की DNA जांच रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि,नरकंकाल बच्ची का ही है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के हवाले से बच्ची के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। जिसके बाद पुलिस दोषी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि मुंगेली जिले के कोसाबाडी गांव से 12 अप्रैल की रात 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। दरअसल, बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन बहुत दिनों तक मासूम बच्ची का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस इस मामले में अब तक आरोपी का पता नहीं लगा सकी है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत में लिए संदेहियों का जल्द ही नार्को टेस्ट की बात कही। ताकि इस घटना का खुलासा हो सके। इसी बीच फ्लोर में के श्मशान घाट में एक नर कंकाल मिला जिसका डीएनए टेस्ट कराया गया ।इस मामले में बड़ा खुलासा पुलिस में किया है।