DHAMTARI NEWS. प्रदेश में इन दिनों साय सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान के पहले चरण में धमतरी जिले से 1.84 लाख आवेदनvआए हैं। इनमें कई अजीबोगरीब और दिलचस्प आवेदन भी देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ेंःफर्श पर खून से सनी मिली महिला की लाश, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी
ऐसा ही एक मामला मगरलोड ब्लॉक के ग्राम मेघा से सामने आया है, जहां पंच यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की किसी समस्या या शिकायत को लेकर नहीं, बल्कि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। इस अनोखे आवेदन की जिलेभर में चर्चा हो रही है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर अटका फैसला, दिल्ली से नहीं मिली हरी झंडी
इस बीच चर्चा थी कि 9 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश के रायपुर दौरे के दौरान ही साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व से मंजूरी नहीं मिलने के कारण मामला अटक गया है।
ये भी पढ़ेंःहनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा, राम भक्त की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से संकेत मिला है कि आने वाले विस्तार में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्रियों की टीम बनाई जा सकती है। अभी तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा सदस्यों की संख्या के 15% के आधार पर मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्रियों को ही जगह दी जाती थी। लेकिन अब हरियाणा मॉडल अपनाने की तैयारी है, जहां 90 सीटों के बावजूद मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री बनाए गए हैं।
प्रदेशभर से आए 12.80 लाख से ज्यादा आवेदन
तीन दिन चले इस अभियान में प्रदेशभर से 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 2 लाख 13 हजार 691 आवेदन ऑनलाइन, 9 लाख 13 हजार 788 शिविरों के जरिए, और 1 लाख 4 हजार 755 आवेदन शिकायत पेटियों में जमा हुए हैं। इस प्रयास के जरिए सरकार जनता की समस्याएं सीधे सुनकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है।