RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर जनता सड़क पर बैठी है। आक्रोशित है, नाराज है, क्योंकि निगम के खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। आज बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर लोगों का नाराज होना भी जायज है। इस घटना से आक्रोशित होकर आज कालोनी के निवासियों ने रामनगर में आवाजाही बंद कर दी है और निगम मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
जानकारी केअनुसार गुलमोहर पार्क के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों जमकर विरोध किया.इस दौरान मृत बच्चे के पिता को चक्कर आ गया है, उनकी हालत खराब होती जा रही है। बता दें कि दिव्यांश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कहते हैं कि 2015 में शादी के तीन साल बाद मन्नत और पूजा पाठ के बाद दिव्यांश पैदा हुआ था। एक दिन पहले हमने साथ में भंडारा खाया।
ये भी पढ़ें CPCB में इतने पदों पर निकली भर्ती, सैलरी एक लाख रुपए ज्यादा…ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पिता के अनुसार रविवार को जब मैं ऑफिस जा रहा था, तो मुझे ये नहीं मालूम था की मेरा बच्चा मेरे साथ नहीं रहेगा। अगर वह गड्ढा समय से पाट दिया जाता तो आज मेरा बेटा जिंदा होता…दिव्यांश की मां मेरा दिव्यांश मेरा बाबू कहते हुए कई बार बेहोश जाती हैं। वहीं कांग्रेस ने कहा कि रायपुर में मौतें हो रही हैं। लेकिन मेयर गुलदस्ता लेने और माला पहने में ही व्यस्त है।
ये भी पढ़ें: PNB से धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम पुलिस ने जेल भेजा; अब लाया जाएगा भारत
बता दें कि 6 महीने पहले सीवरेज के लिए निगम की ओर से गड्ढा खोदा गया था। कई बार शिकायत के बाद भी जिसे भरा नहीं गया और हादसा हो गया। वहीं आयुक्त ने सहायक अभियंता योगेश यदु, उप अभियंता अंकिता अग्रवाल और ठेकेदार मेसर्स मधुसूदन अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: झीरम घाटी होते हुए रात में रायपुर पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, इसी रास्ते पर 30 कांग्रेसियों की नक्सलियों कर दी थी हत्या
इस घटना पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: Breaking: दुर्ग में मंत्रालय के दो कर्मचारी नहर में बहे, एक का पैर फिसला तो बचाने के चक्कर में दूसरा कूदा, लापता दोनों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
वहीं, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से रायपुर में एक बच्चा की जान चली गई, वहीं एक अन्य बच्चे का इलाज जारी है एवं एक बच्चा सुरक्षित है। रायपुर के गुलमोहर पार्क के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी में नगर निगम ने सिवरेज के लिए महीनों से गड्ढा खोद कर रखा हुआ है, पिछले कई महीनो से काम बंद होने के कारण इस पर गंदा पानी भर गया है। जिसकी शिकायत आम लोग करते रहे हैं लेकिन नगर निगम उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था।
ये भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर… ग्रुप चैट्स में अब ऑनलाइन इंडिकेटर्स, रियल टाइम का भी चलेगा पता
रायपुर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने इस मामले को लेकर कहा कि दुखद घटना हुई है, एक बच्चों की मौत हो गई है। कॉलोनी में सोक पिट बनाया गया है था क्योंकि सीवेज वाटर के लिए एग्जिट नहीं है, सेप्टिक टैंक ओवरफ़्लो होता था इसलिए वो पिट बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पीएम आवास के ठेकेदार ने सोक पिट खोदा लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए, एक जाँच कमिटी बनाई जाएगी , जाँच के आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।