RAIPUR NEWS. दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात के बाद अब राजधानी रायपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। पड़ोस के ही एक 13 साल के किशोर ने बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद बच्ची को कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। उसे भी मुलाहिजा के लिए पंडरी अस्पताल लाया गया।
पुलिस के मुताबिक 3 साल की नाबालिग के साथ पडोस में ही रहने वाले 13 साल के बालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूम बच्ची अपनी मां के साथ पंडरी थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले बालक ने घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची के साथ खेलने लगा और मौका पाकर घर के साइड में सुने इलाके में लेकर गया औऱ वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं, जानिए क्यों बदलना पड़ा फैसला
बताया गया कि सोमवार दोपहर के वक्त बच्ची, मां बाप के साथ सोई हुई थी। अचानक वह उठकर बाहर निकली। इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मां-बाप की नींद खुली तो वे बाहर निकले। तभी बच्ची रोते हुए दिखी, बच्ची के कपड़े भी खराब थे।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में रेप-हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, मैच हुए आरोपी के DNA सैंपल, रेप के दौरान आया मासूम को अटैक
वारदात के बाद मासूम बच्ची ने पूरी अपबीती अपनी मां को बताई तब पीड़िता की मां बच्ची को लेकर पंडरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिल्डर ने नाले पर बना ली थी सड़क, बेचने की थी तैयारी, नगर निगम ने चला दिया बुलडोजर
फिलहाल पंडरी थाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ FIR दर्जकर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है और आज यानि मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश करेगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: PNB से धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम पुलिस ने जेल भेजा; अब लाया जाएगा भारत
बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने ही नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले किया गया। लोगों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को फोन लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान उनका नंबर बंद बताने लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि, परिजन का बयान लेने के बाद भी बच्ची को अस्पताल में परेशान किया जा रहा है।