TECH NEWS. सोशल मैसेंजिग एप वॉट्सएप (WhatsApp) को कंपनी लगातार अपडेट कर रही है। हाल के दिनों में WhatsApp में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें ‘ऑनलाइन इंडिकेटर्स’ फीचर से रियल टाइम में पता चलेगा कि ग्रुप में कितने लोग एक्टिव हैं। इसके अलावा अब आप वन-ऑन-वन चैट में भी इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसमें ‘शायद हां’ में जवाब देने का विकल्प भी शामिल किया गया है।
इसके साथ ही अब यूजर्स डाक्यूमेंट्स स्कैन कर सकते हैं, अपने चैनल्स के लिए यूनिक क्यूआर कोड शेयर कर सकते हैं और ग्रुप नोटिफिकेशन को प्राथमिकता भी दे सकते हैं। इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं जो ऐप को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं।
इसके अलावा, ग्रुप नोटिफिकेशन को हाइलाइट करने की सुविधा भी दी गई है। यूजर्स अब Highlights विकल्प चुनकर केवल मेंशन, रिप्लाई और सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से आए मैसेज की ही नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन-कंप्यूटर समेत 20 टेक प्रोडक्ट को नए टैरिफ से छूट…जानिए ट्रम्प ने क्यों बदला फैसला
वहीं, All विकल्प से सभी मैसेज की नोटिफिकेशन मिलती रहेगी। व्हाट्सएप में अब इवेंट क्रिएशन का नया फीचर भी जोड़ा गया है। यूजर्स ग्रुप ही नहीं, बल्कि वन-टू-वन चैट में भी इवेंट बना सकते हैं। इस फीचर में “Maybe” के रूप में RSVP करने, प्लस-वन जोड़ने, और लंबे इवेंट्स के लिए एंड डेट व टाइम सेट करने का विकल्प शामिल है। साथ ही, किसी भी इवेंट को चैट में पिन भी किया जा सकता है ताकि वह आसानी से एक्सेस हो सके।
ये भी पढ़ें: भिलाई में सीवरेज लाइन से कब्जा हटाया… विरोध के बीच अतिक्रमण कर बने 60 से ज्यादा घरों पर चला बुलडोजर
अब iPhone यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान जूम कर सकेंगे। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर पिंच करने से यूजर खुद को या सामने वाले को जूम करके नजदीक से देख सकते हैं। इसके साथ ही, अब किसी वन-टू-वन चल रही कॉल में आप सीधे चैट थ्रेड से किसी और को जोड़ सकते हैं। WhatsApp ने वीडियो कॉल की क्वालिटी भी बेहतर की है।
ये भी पढ़ें: अब आसानी से बारात के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन…जानिए रेलवे के नए नियम और प्रोसेस
इससे अब कॉल्स और अधिक विश्वसनीय और हाई-रेज़ोल्यूशन में मिलेंगी। WhatsApp ने अपने Updates टैब में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब Channels पर एडमिन्स छोटे वीडियो नोट्स (60 सेकंड तक) रिकॉर्ड करके अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नए Aadhaar App से QR कोड का झंझट खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल, इसके 6 फायदे भी
इसके अलावा, चैनल्स पर वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट भी उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स उन्हें पढ़ भी सकेंगे। साथ ही, अब हर चैनल के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे उन्हें दूसरों के साथ शेयर करना और भी आसान हो गया है।