KONDAGAON NEWS. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के मुहिम पर केंद्र व राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। इस बीच, नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में हलदर DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) पर 5 लाख और रामे ACM (एरिया कमेटी मेंबर) पर 5 लाख का इनाम था।
इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सर्चिंग की गई। इस दौरान शव के साथ AK-47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है और सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। जवानों ने 2025 में अब तक 148 नक्सलियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू, 220 रुपए में करा सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन…जानिए इसे जुड़ी हर जानकारी
जानकारी के अनुसार फोर्स को सूचना मिली थी कि कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को मौके पर भेजा गया।
ये भी पढ़ें: योद्धा के बाद अब कॉमेडी का तड़का लगाएंगे सिद्धार्थ, परम सुंदरी में ये एक्ट्रेस लीड रोल में दिखेंगी
सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है। फिलहाल, मौके पर सर्चिंग जारी है। हालांकि जवानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें: 35 से ज्यादा ट्रेनें आज से कैंसिल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल
बता दें कि 4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप, कैंप में 155 हिन्दू छात्रों को नमाज पढ़ाया, मुस्लिम बनने किया ब्रेन वॉश, जानिए पूरा मामला
बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।