KORBA NEWS. कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें आग लगी थी। इसमें कार ड्राइवर की जिंदा चलने से मौत हो गई है और कार भी पूरी तरह खाक हो गई है। यह घटना पसान थाने के कोरबा-कारीमाटी की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में कार पूरी तरह से जल गई है, नंबर प्लेट भी दिखाई नहीं दे रहा है।
पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार कोरबा की तरफ से पेंड्रा रोड की तरफ जा रही थी। पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग की कारीमाठी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई और वाहन धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव: मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, AK-47 और गोला-बारूद बरामद, फोर्स ने इस साल इतने नक्सलियों को मार गिराया
बताया जा रहा है कि वाहन का चालक भी कार में ही फंस गया और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। मुख्य मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब उसपर पड़ी तब इसकी सूचना तत्काल पसान थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें: योद्धा के बाद अब कॉमेडी का तड़का लगाएंगे सिद्धार्थ, परम सुंदरी में ये एक्ट्रेस लीड रोल में दिखेंगी
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और यह घटना सामने आई। पसान थाना प्रभारी एसके विश्कर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक की पहचान कार्रवाई में जुट गई है। कार पूरी तरह से जल गई, जिससे नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। वहीं, चालक की जलकर मौत हो गई उसकी पहचान नहीं हो पाई है।