BOLLYWOOD NEWS. फिल्म ठग लाइफ के जरिए पहली बार मणिरत्नम, कमल हासन और एआर रहमान साथ आए हैं। जल्द ही इस फिल्म का पहला सिंगल भी रिलीज होगा। इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में कमल, मणिरत्नम और एआर रहमान को स्टूडियो में मुलाकात करते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…‘ठगस्टर्सफर्स्टसिंगल’, ‘ठगलाइफ।’
इस फिल्म में कमल के अलावा त्रिशा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज और अभिरामी जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आएंगे। साथ ही नासर, चेतन, महेश मांजरेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अली फजल, रोहित सराफ, बाबूराज, पंकज त्रिपाठी, अर्जुन चिदंबरम, राजश्री देशपांडे, सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: आज 2 घंटे रायपुर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट की सड़क डायवर्ट, पुराने विमानतल से आएंगे-जाएंगे यात्री
मणिरत्नम इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म में बेहतरीन संगीत दिया है। कमल की मुख्य भूमिका वाली ‘ठग लाइफ’ 5 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना है कि दर्शकों को तीनों की जोड़ी कितना पसंद आता है।
ये भी पढ़ें: IPL में चेन्नई की बड़ी जीत…13 साल से अपना पहला मैच नहीं जीती है मुंबई इंडियंस, जानिए हार के तीन बड़े कारण
दूसरी ओर, अभिनेता अल्लू अर्जुन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन ‘पुष्पा’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म से अल्लू देशभर में मशहूर हो गए थे और इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया था। इसके बाद आई उनकी पिछली फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने तो उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
अब अल्लू निर्देशक एटली की अगली फिल्म में नजर आएंगे। एटली की इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। अल्लू को प्रोडक्शन हाउस से फीस के तौर पर 175 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म को होने वाले मुनाफे में भी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी लेंगे। यह मौजूदा समय में किसी एक्टर द्वारा किया गया सबसे बड़ा सौदा है।
ये भी पढ़ें: भिलाई में शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप, ब्लड, विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान, बीपी-शुगर की जांच भी
इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू होगी और अक्टूबर में शूट खत्म होगा। फिल्म में राजनीति से लेकर ड्रामा तक सबकुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म के जरिए निर्माता-निर्देशक एक अलग ही दुनिया बसाने वाले हैं और इसका वीएफएक्स भी दर्शकों को चौंका देगा।