SAIF ALI KHAN NEWS. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में जिस युवक को RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेने का दावा किया था, वह अब फर्जी बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस का नया दावा है कि आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि यह भी सूचना मिल रही है कि पकड़ा गया नया आरोपी अपने बयान बार-बार बदल रहा है।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हमला किया गया था। बताया गया था कि आरोपी किसी तरह घर में घुसा और यहाँ उसका सामना सैफ के घर में काम करने वाली महिला से हुआ। महिला से बहस चल ही रही थी कि सैफ अली खान आ जाते हैं और युवक उन पर चाकू से हमला कर देता है। आरोपी भाग जाता है और हमले में सैफ की पीठ पर चाकू के करीब आधा दर्जन घाव हो जाते हैं। सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। यहाँ उनकी सर्जरी होती है।