BILASPUR. शहर के रिवर व्यू में लोग घूमने व टहलने के लिए शाम के समय आते है। लेकिन बीते रात रिवर व्यू में लड़कियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई इतना ही नहीं एक-दूसरे को लात घूसों से तो मारा ही बाल भी खिंचकर लड़ाई करते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, रिवर व्यू शहर के बीच अरपा पुल के पास बनाया गया है। जहां पर लोग शाम के समय टहलने व घूमने के लिए आते है।
सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि परिवार के साथ भी लोग यहां घूमने के लिए आते है।
बीती शाम यहां पर दो लड़कियों का ग्रुप आपस में किसी बात पर भीड़ गया।
लात-घूंसे एक-दूसरे को पीटा वहीं बाल खिंचकर भी पिटाई करते रहे।
वहां उपस्थित लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर न्याय संम्मत कार्रवाई करने की बात कहीं है।