INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:13 बजे से 10:53 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 13 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने मित्रों की सहायता करनी चाहिए तथा व्यापार को बढ़ावा देना चाहिए। भाई बहनों से अच्छे संबंध बनाएं तथा स्वयं से जाकर मिले उचित होगा। श्री रामाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
वृषभ- वृषभ राशि के जातक अपनो से सहायता प्राप्त करेंगे एवं प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। किसी भी व्यक्ति से आर्थिक मदद मिलने से व्यापार की वृद्धि होगी। ओम दुर्गायै नमः गजब करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातक किसी अनजान व्यक्ति से वार्तालाप नहीं करें तथा धन देने से बचे। सन्तान की प्रगति को लेकर काम करे और अच्छा सोचे। ॐ जय श्री कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों का दूसरों से भरोसा उठ जाएगा तथा आज धोखा खा सकते हैं। प्रेम संबंधों में समय प्रतिकूल रहेगा इसलिए दूरी बनाए तथा अपनों से दूर रहे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातक के जीवन में अच्छा समय चालू होने वाला है, इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा बड़े व्यापार में हाथ डाल सकते हैं उचित होगा। इलेक्ट्रॉनिक संबंधी लाभ होने के योग हैं। ओम श्री गणेशाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 5
कन्या – कन्या राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में झूठी साक्ष्य देने से बचे। अपने आस पड़ोस से अच्छे व्यवहार रखें तथा वाद विवाद ना करें। आर्थिक मामलों में नुकसान होने के योग हैं। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातक किसी के सामने हाथ न फैलाएं तथा प्रतिकूल स्थिति होने पर भी प्रलोभन में न फंसे। मानसिक टेंशन को दूर करने के लिए आवश्यक योजनाएं बनाए तथा अपने माता-पिता से चर्चा करे उचित होगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में थोड़ी गंभीरता बरतनी चाहिए तथा बड़ों से अच्छे से बात करना चाहिए उचित होगा। किसी बड़े अधिकारी या नेता से बात करना आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए तथा उधार देने से बचना चाहिए। मांगलिक आयोजन में जाएं लाभ होंगे तथा किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का अवसर प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सब रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातक किसी नजदीकी व्यक्तियों से सहायता प्राप्त करेंगे तथा आज बड़े अधिकारियों से मुलाकात होगी। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होने के योग तथा व्यापार भी अच्छा चलेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत होगा तथा आज भौतिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। घर परिवार में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को मांगलिक आयोजनों में जाने अवसर प्राप्त होगा तथा लंबी दूरी की यात्रा करेंगे। व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आर्थिक मामलों में सहायता प्राप्त होगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5