BILASPUR. शहर की सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर कब्जा किया जा चुका है। जिसे अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची नगर निगम के कर्मचारियों से जमकर हाथापाई हुई। अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने पर मंगला के स्थानीय लोगों ने निगम कर्मियों को घेर लिया और मारपीट की। टीम ने कब्जा हटाने के लिए लोगों को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर हटाने नोटिस जारी किया है।
बता दें, आजाद नगर मंगला से आगे तक की सड़क को चैड़ीकरण किया जाना है। ऐसे में निगम की नापजोख में सरकारी जमीन पर लोगों के कब्जा करने की बात सामने आयी है।
सड़क किनारे रहने वाले 46 लोगों को जल्द ही कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी जब टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो लोगों ने खूब हंगामा किया।
इतना ही नही विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला कर दिया। मंगला पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है।
अतिक्रमण के कारण सालों से रूका है कार्य
मंगला से भैंसाझार जाने वाली सड़क के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंगला के आगे भैंसाझार तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। केवल मंगला बस्ती के अंदर एक-दो किलोमीटर का काम बचा हुआ है। मंगला बस्ती के अतिक्रमणकारियों के कारण सालों से सड़क चैड़ीकरण का कार्य रूका हुआ है।
नोटिस का विरोध कर रहे लोग
आजाद चैक मंगला के पास नोटिस मिलने वालों का कहना है कि नगर निगम बेवजह हमें परेशान कर रही है। सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया गया है। यह हमारी जमीन है। वहीं इस नोटिस को लेकर रहवासियों में आक्रोश भी नजर हा रहा है। एसे में इस तरह की कार्रवाई का विरोध करने की तैयारी की जा रही है।
इन जगहों पर है अतिक्रमण
शहर के केन्द्रीय जेल के बगल में दो मंजिला मकान अवैध रूप से बनाया गया है। जिस पर नगर निगम अतिक्रमण अमला हटा रहा है। इसी तरह मंगला बस्ती में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। गोकुल नगर में भी अवैध कब्जाधारी है। जिन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। जिसका विरोध लोग कर रहे है।