DATIA NEWS. मध्य प्रदेश के दतिया जिले के परासरी गांव में प्रेम प्रसंग ने हिंसा का रूप ले लिया। गांव की एक युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए घर से भाग गई। घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजन गुस्से में आ गए और सीधे युवक के घर पहुंच गए।
गुस्साए लोगों ने युवक के परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने माता पिता समेत घर में मौजूद सभी को लाठी डंडों से पीटा। गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। गांव में डर और अफरा तफरी मच गई। इसी बीच युवक की 19 वर्षीय बहन कविता परिहार बुरी तरह टूट गई।

बहन ने कीटनाशक पीया
बताया जा रहा है कि रात में जब सब सो गए, तो उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जहर पीने से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए कह रही है कि उसके भाई का प्रेम संबंध उनके परिवार के लिए विनाश बन गया है और अब वह जीना नहीं चाहती।परिवार वालों ने कविता को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

जिंदगी-मौत से लड़ रही बहन
डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। कविता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कविता का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हजारों लोग इसे देख और शेयर कर रहे हैं। लोग युवती के परिवार की हिंसा पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि प्यार में भाग जाना गलत हो सकता है। मगर, किसी परिवार को पीटना और एक मासूम लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करना अपराध है। सूचना मिलते ही पुलिस भी झांसी रवाना हो गई।

पुलिस बोली- करेंगे सख्त कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि वह कविता से बयान लेगी और हमले में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। परासरी गांव में तनाव का माहौल है। दोनों पक्षों के लोग डरे हुए हैं। गांव वाले कह रहे हैं कि प्यार के नाम पर इतनी हिंसा अस्वीकार्य है।




































