BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास सोमवार बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां कोरबा लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकल ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, और राहत-बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद का मंजर बेहद भयावह था — डिब्बों के नीचे दबे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर और जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। आसपास के लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।





































