RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव शहर के शुक्ला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान अस्पताल में जमकर हंगामा देखने को मिला।

जिले के रीवागहन निवासी लगभग 46 वर्षीया द्रौपदी साहू को शुक्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई । मृतका के पुत्र राहुल साहू ने बताया कि बीते 24 सितंबर को उनकी मां द्रौपदी साहू को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए यहां भर्ती कराया गया था । तीन दिन बाद 27 तारीख को ऑपरेशन हुआ और 9 दिन बाद टांका खुलवाने बुलाया गया था।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही इंफेक्शन हो गया और पेट एवं मूत्र द्वार से पस गिरने लगा। जब वहां अपनी माता को लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने इन्फेक्शन बताते हुए सीटी स्कैन कराने कहा और इसके बाद इमरजेंसी में दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा कहा गया। बुधवार रात लगभग 8 बजे से 11 बजे तक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी और आज सुबह उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने कहा कि जिस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया वह स्पेशलिस्ट है, सर्जन नहीं है, उनके द्वारा ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई है।

मरीज के परिजनों ने कहा कि पहले ही ऑपरेशन में लापरवाही की गई और उसके बाद फिर दोबारा ऑपरेशन किया गया। इसकी वजह से उनके मरीज की मौत हुई है । उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों की साफ लापरवाही दिखाई देती है । परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि इस तरह से और किसी मरीज के साथ ना हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

मौके पर पहुंचे सीएमएचओ को अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए मरीज के परिजनों ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया । वहीं इसके बाद परिजनों ने बसंतपुर थाने में जाकर भी इस मामले में कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया। इस मामले में सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरत्न ने कहा कि जांच समिति बनाकर सात दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाएगी । एक-दो प्रतिशत मरीज में इन्फेक्शन की संभावना रहती है, विषय विशेषज्ञों के द्वारा जांच पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी।





































