RAIPUR NEWS. देवों के अधिदेव भगवान शंकर की पावन नगरी काशी में स्थित काशी के कोतवाल श्री काल भैरव जी महाराज के दिव्य मंदिर आज यानी 24 जून को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। यहां सीएम साय ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने भी काल भैरव मंदिर में अपने दर्शन के फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किए हैं। दोनों मंत्रियों ने भी प्रदेशवासियों से सुख, शांति और सभी के कल्याण की प्रार्थना की है।
इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बाबा काल भैरव की विधिवत आराधना की और संपूर्ण राष्ट्र के लिए मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि बाबा भैरवनाथ की कृपा समस्त देशवासियों पर निरंतर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। उन्होंने देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण के प्रकाश के निरंतर प्रवाह की कामना भी की।
ये भी पढ़ें: अब AI से WhatsApp को बना सकेंगे खूबसूरत, Chat Theme सेक्शन में मिलेगा नए-नए वॉलपेपर…जानें पूरा प्रोसेस
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की शांति, विकास और जनकल्याण की दिशा में अग्रसर यात्रा के लिए बाबा काल भैरव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ईश्वर की कृपा से प्रदेश और देश में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और अधिक सुदृढ़ होगा
बता दें कि काशी (वाराणसी में हो रही) क्षेत्रीय परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चार राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। मुख्यमंत्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से राज्यहित से जुड़े विषयों को प्रभावी रूप से उठाएंगे, विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास, सीमावर्ती जिलों की अवस्थिति, औद्योगिक निवेश और बुनियादी ढांचा सुधार को लेकर केंद्र और अन्य राज्यों से सहयोग की बात रखेंगे।
ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट रेंजर के इतने पदों के लिए वेकैंसी, इस तारीख तक और ऐसे कर सकते हैं आवेदन