BHUBANESWAR NEWS. ओडिशा में एक अफसर के सिर पर भ्रष्टाचार चढ़ गया था। चार साल पहले ही IAS बने थे। अब नोटों का पहाड़ खड़ा कर लिया है। दरअसल, ओडिशा के कालाहांडी जिले में 36 साल के IAS अफसर धीमान चकमा को 10 लाख घूस लेते रंगे हाथ पकड़ गया। उसे भवानीपटना में स्पेशल जज विजिलेंस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। धीमान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूछताछ की गई, जिसमें रिश्वत की बात कबूल ली है।
इस कार्रवाई में शामिल अफसरों के मुताबिक धीमान ने एक बिजनेसमैन से 20 लाख की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर उसके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी भी दी। बिजनेसमैन ने विजिलेंस के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। विजिलेंस टीम ने शिकायत के आधार पर 8 जून की रात को एक जाल बिछाया और IAS अफसर धीमान को कालाहांडी जिले के धरमगढ़ स्थित उसके सरकारी आवास से 10 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: एपल की नया ऐलान…नए इंटरफेस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम 26 लॉन्च, जानिए क्यों होगा खास
जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम ने IAS अफसर के सरकारी क्वार्टर और उसके ऑफिस की भी तलाशी ली। इस दौरान क्वार्टर से 47 लाख रुपए बरामद हुए। मूलरूप से त्रिपुरा का रहने वाला धीमान 2021 बैच का IAS अफसर है। उसने एक नहीं, बल्कि दो बार देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास की है। 2019 में UPSC परीक्षा पास करने के बाद वह भारतीय वन सेवा (IFS) अफसर के तौर पर ओडिशा कैडर में शामिल हुए था।
बता दें कि 2024 से सब कलेक्टर के तौर पर काम कर रहा IFS अफसर के तौर पर ट्रेनिंग लेने के बाद धीमान ने जून 2021 से मयूरभंज के बारीपदा में एडिशनल चीफ कंजर्वेटर के रूप में काम किया। हालांकि, उसने 2021 में फिर से सिविल सेवा परीक्षा पास की और उसे IAS अफसर के रूप में ओडिशा कैडर सौंपा गया। ट्रेनिंग के बाद वह जनवरी 2024 में कालाहांडी के धर्मगढ़ में सब-कलेक्टर के तौर पर काम कर रहा था।
गौरतलब है कि ओडिशा में इससे पहले 30 मई को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एक चीफ इंजीनियर के 7 ठिकानों पर रेड की थी। इस दौरान उसके दो घरों से 2 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। लाखों रुपए के सोने के गहने और महंगे कपड़े भी मिले थे। विजिलेंस टीम को देखते ही चीफ इंजीनियर भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपए के नोटों के बंडल फेंकने लगा था। अधिकारियों ने नोटों की गड्डी बरामद कर ली। कैश गिनने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें: CG में इस पद के लिए बंपर वेकैंसी… 12वीं पास वाले 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन