CUPERTINO NEWS. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल अपने यूजर्स के लिए लगातार अपडेट कर रही है। इसी क्रम में पांच दिवसी सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) सोमवार रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में शुरू हुई। कंपनी ने कई नए फीचर्स और एआई क्षमताएं लाने की बात कही है, जो सभी आईफोन में जल्द उपलब्ध होंगी। अपने सभी डिवाइस में एकरूपता लाने के लिए कंपनी ने नया सॉफ्टवेयर डिजाइन इंटरफेस लाने की घोषणा की है। इसे ‘लिक्विड ग्लास’ नाम दिया गया है। इस डिजाइन में फ्लूइड यूआई शामिल हैं।
कंपनी ने आईओएस 7 की रिलीज के बाद से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बड़ा और व्यापक डिजाइन अपडेट पेश किया है। यही नहीं, कंपनी ने आईओएस 19 लाने के बजाय सीधे नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 26 लॉन्च कर यूजर्स को चौंकाया है। अहम बात यह है कि यह पहली बार है जब डिजाइन सिस्टम आईओएस 26 एपल के सभी प्रोडक्ट पर एकसमान रूप से लागू हो रहा है। इसमें लॉक स्क्रीन से लेकर एप आइकॉन और विगेट्स में डायनैमिक लुक मिलेगा।
इसमें ये है खासियत
- मैसेज, फोन, मैप्स और वॉलेट एप में अहम बदलाव होंगे। मैसेज, फेस टाइम और फोन में लाइव ट्रांसलेशन मिलेगा। यह ऑटोमैटिक टेक्स्ट का ट्रांसलेशन करेगा।
- ऑडियो का ट्रांसलेशन अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, आदि भाषाओं में करेगा।
- सोनी ने विजनओएस पर गेम और अन्य मीडिया के लिए एपल के साथ साझेदारी की है।
- एपल ने गेम ऑफर करने और रिकमंड करने, स्कोर की तुलना करने और दोस्तों के साथ गेम खेलने के लिए गेम्स एप पेश किया है।
- एपल म्यूजिक में अब लिरिक्स, उच्चारण और अनुवाद भी शामिल होंगे।
- एपल इंटेलीजेंसी में नए इमोजी बनाए जा सकेंगे। इनके एक्प्रेशंस, बैकग्राउंड बदला जा सकेंगे। चैटजीपीटी से विभिन्न तरह के जेनइमोजी भी बनाए जा सकेंगे।
- राइटिंग टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड के लिए एआई से लैस शॉर्टकट्स उपलब्ध होंगी।
बता दें कि iOS 26 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कोई बहुत बड़ी छलांग होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसमें Apple इंटेलिजेंस 2.0 के तहत वृद्धिशील अपग्रेड शामिल हो सकते हैं। इनमें Siri में सुधार, संदेशों में AI-समर्थित अनुवाद, एक नया AI-संचालित कैलेंडर ऐप और Google Gemini और ChatGPT जैसे बाहरी मॉडलों के साथ संभावित एकीकरण शामिल हो सकते हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि इसका ध्यान व्यापक नई क्षमताओं को पेश करने के बजाय एआई अनुभव को बेहतर बनाने पर होगा।