RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की कमी का मुद्दा इन दोनों जोरदार गरमाया हुआ है । कांग्रेस इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है । आज इसको लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश के सह प्रभारी विजय जांगिड़ के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा । इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ हल्की झूमाझटकी भी हुई ।


रायपुर में निकाली गई कांग्रेस की विरोध रैली में कांग्रेसी ठेले में DAP खाद की बोरियां लेकर चल रहे थे। रैली में पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, रायपुर शहर जिला और ग्रामीण के अध्यक्ष गिरीश दुबे और उघव राम वर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे । कांग्रेस ने इस मामले में धमकी दी है कि अगर जल्द से जल्द सभी सरकारी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो वह सोसाइटी में तालाबंदी करेंगे और मंत्री विधायकों का भी घेराव करेंगे।

आपको बता दें कि घेराव के पहले कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की । हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने 25 जून से 30 जून तक खाद की कमी को लेकर प्रदेश के सभी सोसाइटी में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इधर खाद की कमी से परेशान किसानों ने बीजेपी के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया ।

वहीं इस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि खाद की कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, कांग्रेसी इस पर भ्रम पैदा कर रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही अब किसानी कार्य शुरू होंगे। इसी को देखते हुए कांग्रेस किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए उनसे जुड़े हुए मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। जाहिर है कि कांग्रेस के इस आंदोलन से कांग्रेस को लाभ हो या न हो लेकिन किसानों को जरूर लाभ मिलेगा।