BILASPUR NEWS. बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी सकरी में हुई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल ने इस मामले में 3 आरोपियों को धर दबोचा है। इन आरोपियों ने सकरी निवासी जॉनसन एक्का को बैंक अधिकारी बन कर ठगी की थी।
बता दें, थाना रेंज साइबर की टीम ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये लोग फर्जी सिम का उपयोग करते हुए फर्जी बैंक खातों को भी इस्तेमाल धोखा धड़ी के लिए करते थे। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर साइबर ठगी करने वालों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत साइबर टीम ने आरोपियों को पकड़ा है। बैंक अकाउंट व मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम शातिर ठगों तक पहुंची।
ये भी पढ़ें:गर्मी-उमस के बीच खुशखबरी…छत्तीसगढ़ में इस साल 5 दिन पहले इस तारीख को होगी Entry
जानिए पूरा मामला
सकरी निवासी जॉनसन एक्का को बीते माह किसी ने मोबाइल कॉल कर अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया था। फिर बातों में उलझाकर उसने ऑनलाइन केवाईसी करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा और जॉनसन एक्का से ओटीपी मांग लिया। बाद में उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से लोन लेकर 26 लाख 74 हजार 7 सौ 1 रुपये की ठगी हुई है। इस ठगी की घटना के बाद उन्होंने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं साइबर रेंज ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बैंक अकाउंट व ठगों के अकाउंट व मोबाइल के माध्यम से ट्रेस करते हुए उन तक पहुंचे। ठगी करने वाले पूरी तरह से ट्रेस हो गए। पुलिस ने संदेही खाता धारक क्रूश्ना लूहा उम्र 42 वर्ष आरोपी गुलेख कुम्हार उम्र 40 वर्ष पंकज कुमार खैतान उम्र 44 वर्ष को पकड़ा। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सतर्क रहने की अपील
पुलिस लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए आम जनता को जागरूक करती रहती है। विशेष अभियान भी चलाती है लेकिन इसके बाद भी ठगों के झांसे में लोग आ जाते हैं। पुलिस ने किसी भी अनजान को मोबाइल ओटीपी व बैंक व अन्य जानकारी देने से बचने कहा है।