NEW DELHI NEWS. आज के दौर में हैकिंग करना आसान होता जा रहा है। इस बीच, Apple ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए नया अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने दो बड़ी खामियों को फिक्स किया है। दरअसल ये खामियां iPhone के CoreAudio और पॉइंटर ऑथेंटिकेशन सिस्टम को इफेक्ट कर रही हैं जिससे हैकर्स आपके फोन पर अटैक कर सकते हैं। एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए एक बड़ा सिक्योरिटी अपडेट iOS 18.4.1 जारी किया है।
इसमें सभी iPhone यूजर्स से इसे फौरन इंस्टॉल करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि डिवाइस में दो सिक्योरिटी खामियां मिली हैं जिसका इस्तेमाल करके हैकर्स आपके फोन पर अटैक कर सकते हैं। ये खामियां iPhone के CoreAudio और पॉइंटर ऑथेंटिकेशन सिस्टम को इफेक्ट कर रही हैं, जिससे हैकर्स आपके डिवाइस पर मनमाना कोड एडिट कर सकते हैं और सेंसिटिव डेटा तक पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: BJP विधायक के FB अकाउंट से कोर्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना तो डिप्टी CM ने किया ये पलटवार
दरअसल, एप्पल का कहना है कि CoreAudio पर हुआ यह अटैक iOS डिवाइस पर कुछ खास लोगों को टारगेट बनाकर किया गया एक बड़े लेवल का साइबर अटैक था। ऐसे में अगर कोई ऑडियो स्ट्रीम किसी खास तरीके से बनाई गई डेंजरस मीडिया फाइल के तौर पर प्रोसेस करती है, तो हैकर मनचाहा कोड रन कर सकते हैं।
एप्पल ने यह भी बताया है कि हमें एक रिपोर्ट मिली है जिसमें बताया गया है कि इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स iOS पर कुछ खास लोगों को टारगेट कर सकते हैं। ऐसे में ये अपडेट जरूरी बग फिक्स और सिक्योरिटी को बेहतर करता है जिसे आपको जल्द से जल्द इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन खामियों का इस्तेमाल करके कुछ खास लोगों को टारगेट किया गया, जिनमें गवर्नमेंट ऑफिशियल और कुछ जर्नलिस्ट्स भी शामिल थे। इस प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए एप्पल ने मेमोरी करप्शन की गड़बड़ी को सही किया, जिससे बड़े लेवल पर हैकिंग को रोका जा सके और यूजर्स की सेफ्टी बेहतर की जा सके।
वहीं, दूसरी प्रॉब्लम रिटर्न पॉइंटर ऑथेंटिकेशन कोड यानी RPAC से जुड़ी हुई है, जो एक सिक्योरिटी फीचर है और कोड में छेड़छाड़ को रोकता है। हैकर इस फीचर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर सिक्योरिटी को बायपास कर लेते थे। नए अपडेट के साथ कंपनी ने इसे भी फिक्स कर दिया है और डिवाइस को और भी ज्यादा सेफ बना दिया है।
ऐसे करें अपडेट
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद General पर क्लिक करें।
- इधर से सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।