BILASPUR NEWS. तंत्र-मंत्र व जादू-टोना से अंधविश्वास के कार्यों को अंजाम देने वालों की कमी नहीं है। शहर के कोनी थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश व बिहार से पंडित बुलाकर तांत्रिक क्रिया कराने के साथ ही बलि की देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया है। बलि देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे।
बता दें, मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 4-5 पुजारी शमशान घाट के पास पीपल पेड़ के नीचे बैठकर एक लड़की को वहां बैठाकर पूजा-पाठ कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर पुलिस पहुंची।
बवाल के बीच पुजारी और पूजा कराने वालों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर आयी। कोनी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि ग्राम निरतू के लोगों ने गांव के बाहर पीपल पेड़ के नीचे तंत्र-मंत्र और बलिक का आरोप लगाकर थाने में सूचना दी।
ये भी पढ़ेंःअखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया, पहली बार जीता गोल्ड
जब पुलिस मौके पर पहुंची। तब पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ कुछ महिलाएं भी थी। वहां पुजारी भी थे जो पूजा-पाठ कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी राकेश कौरव उम्र 50 वर्ष की बेटी बीमार रहती है। उसकी का इलाज वह करा रहा है। लेकिन तबियत में सुधार नहीं हो रहा है। इस पर उसे किसी ने पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी।
इसी लिए पूजा पाठ कराने के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश से पुजारी आए हुए थे। उन्हीं से पूजा करा रहे थे। गांव के बाहर पीपल पेड़ में पूजा करनी थी। इसलिए शमशान के पास पूजा करा रहे थे तो गांव वालों ने तंत्र-मंत्र बताकर बवाल कर दिया।
शमशान घाट में पीपल के नीचे तांत्रिक क्रिया की जा रही थी। जहां नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल रखा हुआ था। पीपल पेड़ के नीचे लड़की को बैठाकर सब्बल गड़ाया गया था। इसी को बलि बताकर लोगों ने हंगामा किया।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, फिर आग लगी, ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत
इन लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने भीड़ के बीच से सभी पुजारियों को छुड़ाकर थाने लाया गया। इसमें छतौना निवासी राकेश कौरव, नरसिंहपुर के चिचौली निवासी आकाश कौरव उम्र 32, उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रूद्रपुर निवासी पुजारी योगेश पांडेय उम्र 32 वर्ष, पंडित नितेश पांडेय उम्र 24 वर्ष, विश्वजीत पांडेय उम्र 23 वर्ष, विशाल पांडेय 27 और बिहार के चंपारण लाहोरिया के देवरा निवासी सनिश पांडेय उम्र 45 को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।